पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरप्रीत बरार ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इसका श्रेय उन्होंने मजाकिया अंदाज में रवि बिश्नोई की सलाह को दिया है।
हरप्रीत बरार ने पंजाब किंग्स की तरफ से निचले क्रम में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मैच के बाद हरप्रीत बरार और रवि बिश्वोई के बीच बातचीत हुई। इस दौरान बरार ने कहा कि रवि बिश्नोई ने उन्हें अहम सलाह दी थी जो उन्हें बैटिंग के दौरान काम आ गई।
ये भी पढ़ें: के एल राहुल ने हरप्रीत बरार के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
उन्होंने कहा "मैंने केवल आपकी टेक्निक का प्रयोग किया और ये काम कर गया। इसी वजह से मैं छक्के लगाने में कामयाब रहा।"
हरप्रीत बरार ने विराट कोहली के विकेट को लेकर भी बयान दिया
हरप्रीत बरार ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और विराट कोहली के विकेट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "जब विराट कोहली ने मेरे खिलाफ छक्का लगाया तो मैं निराश नहीं हुआ क्योंकि एक गेंदबाज को वापसी का दूसरा मौका हमेशा मिलता है। मेरा पहला आईपीएल विकेट कोहली का विकेट था औऱ ये मेरे लिए हमेशा काफी स्पेशल रहेगा। उस विकेट के बाद मेरा फ्लो बन गया और बॉडी खुल गई। इस तरह का विकेट मिलने के बाद आपको कॉन्फिडेंस मिलता है और चीजें सही होने लगती हैं।"
हरप्रीत बरार ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने पहले ही मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए। हरप्रीत बरार ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट लेकर आरसीबी के बैटिंग क्रम को धराशायी कर दिया।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान