हरप्रीत बरार ने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या प्लानिंग थी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के अनकैप्ड खिलाड़ी हरप्रीत बरार (Hapreet Brar) ने आरसीबी के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। खासकर उन्होंने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कि उनकी क्या प्लानिंग थी।

हरप्रीत बरार ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट लेकर आरसीबी के बैटिंग क्रम को धराशायी कर दिया। पंजाब किंग्स के लिए पहला मैच खेल रहे बरार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले तो बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान

एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर हरप्रीत बरार का बयान

मैच के बाद हरप्रीत बरार ने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरा प्लान यही था कि शॉर्ट गेंदबाजी करनी है और एबी डीविलियर्स को उनके शॉट्स खेलने देना है। बॉल ग्रिप कर रही थी, इसलिए मैंने यही प्लानिंग कर रखी थी। इसीलिए स्लिप और कवर के फील्डर को थोड़ा ऊपर करके रखा गया था। मैं डॉट बॉल डालने की कोशिश कर रहा था लेकिन विकेट मिल गया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के 26वें मैच में पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आरसीबी 145/8 का स्कोर ही बना सकी। केएल राहुल ने 91 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। पंजाब किंग्स की यह 7 मैचों में तीसरी जीत है, वहीं आरसीबी की यह 7 मैचों में सिर्फ दूसरी हार है।

ये भी पढ़ें: केकेआर ने IPL मुकाबलों को बोरिंग बना दिया है, मैं उन्हें फास्ट फॉरवर्ड करके देखुंगा - वीरेंदर सहवाग

Quick Links