IPL 2021 - 'अगर आपके नंबर-3 से नंबर-6 तक के बल्‍लेबाज प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो आप कैसे जीतेंगे?'

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार तीसरी शिकस्‍त झेली
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार तीसरी शिकस्‍त झेली

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में पहली जीत की तलाश में जुटी हुई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस को यूएई चरण में अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से शिकस्‍त झेलनी पड़ी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब तक मिडिल ऑर्डर अच्‍छा योगदान नहीं करेगा तब तक मुंबई इंडियंस का जीत की पटरी पर लौटना मुश्किल है।

मौजूदा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर का खस्‍ता हाल रहा है। आरसीबी के खिलाफ रविवार की रात आईपीएल 2021 के 39वें मैच में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खराब सोच नहीं थी। आप लक्ष्‍य का पीछा कर सकते थे। आपसे पास कागज पर नीचे बल्‍लेबाजी करने के लिए कई दिग्‍गज नाम है, लेकिन इस समय ऐसा नहीं है। अगर आपके नंबर-3 से नंबर-6 तक के बल्‍लेबाज अच्‍छा नहीं खेल रहे हैं, तो आप कैसे जीत सकते हो?'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

चोपड़ा ने कहा, 'जब आपने शुरूआत की तो पावरप्‍ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया। सभी चीजें तब तक ठीक थी जब तक क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा क्रीज पर थे। मगर इसके बाद की बल्‍लेबाजी निराशाजनक थी। हार्दिक पांड्या खेले, लेकिन पूरे सीजन में उनका बल्‍ला खामोश रहा। यही हाल क्रुणाल पांड्या, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का भी है। अब आप कह सकते हैं कि किरोन पोलार्ड की एक या दो पारी छोड़ दी जाए तो उनका प्रदर्शन भी सराहनीय नहीं रहा है।'

मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को आरसीबी के खिलाफ 166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

मुंबई इंडियंस इस समय गहरे संकट में है: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम इस समय गहरे संकट में है। उन्‍होंने कहा, 'आपने आखिरी बार मुंबई को अंक तालिका में नंबर-7 पर कब देखा था। वह दो बार की गत चैंपियन है और हैट्रिक की तलाश में है। उसने पांच बार ट्रॉफी जीती, लेकिन इस समय उसकी स्थिति बहुत खराब है। वह लगातार तीन मैच हार चुकी है और उनका दिल अभी गले में आ चुका है।'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस अब भी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती है, लेकिन यह मुश्किल होता जा रहा है। उनके अवसर हैदराबाद से बेहतर हैं। आप क्‍वालीफाई करेंगे जब चारों मैच जीतेंगे, लेकिन पहले तीन मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीतना वो भी जब फॉर्म अच्‍छा नहीं हो, तो ऐसा होना मुश्किल है।'

Quick Links