इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पूरी तरह रंग में नहीं होने के बावजूद भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। पीटरसन का मानना है कि मुंबई इंडियंस के मैच विजयी खिलाड़ी अहम समय पर फॉर्म में लौट आए हैं और यह टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
बेटवे पर अपने ब्लॉग में केविन पीटरसन ने मौजूदा प्लेऑफ परिदृश्यों का विश्लेषण किया और हाल ही की घटनाओं पर अपने विचार प्रकट किए। उनका मानना है कि सीएसके, डीसी और आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे और फिर चौथा स्थान एमआई हासिल करेगा।
पीटरसन ने लिखा, 'आईपीएल बहुत अच्छी तरह रोमांचक हो रहा है और चौथे स्थान के लिए टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफाई कर लेंगे, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य चार टीमों के बीच कड़ी जंग चल रही है। मैंने आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले लिखा था कि मुंबई इंडियंस को अगर इस साल खिताब जीतना है तो धीमी शुरूआत को नजरअंदाज करना होगा।'
पीटरसन ने आगे लिखा, 'मुंबई ने शुरूआत धीमी की, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस बार समय पर खुद को बदल लेंगे। मुंबई ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात दी, मुझे लगता है कि वह चौथा स्थान हासिल कर लेंगे। उनके मैच विजेता खिलाड़ी फॉर्म में लौट आए हैं। हार्दिक पांड्या ने रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिए। किरोन पोलार्ड ने गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।'
अगर मुंबई प्लेऑफ में पहुंचा तो कुछ भी हो सकता है: पीटरसन
केविन पीटरसन ने साथ ही कहा कि अगर मुंबई इंडियंस किसी तरह टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने में कामयाब रही, तो वह अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
पीटरसन ने लिखा, 'किरोन पोलार्ड ने टीम को जरूरत के समय महत्वपूर्ण सफलता दिलाई और फिर 7 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। चीजें अब मुंबई के लिए बदलने लगी हैं। अगर वह प्लेऑफ में पहुंची तो फिर कुछ भी हो सकता है।'
मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। एमआई की कोशिश अपने अगले तीनों मैच जीतने पर रहेगी।