"मुझे लगा था कि आरसीबी की टीम चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी"

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा लगा था कि चेन्नई की पिच पर आरसीबी फंस जाएगी और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। आईपीएल (IPL) स्थगित होने से पहले आरसीबी ने कुल सात मुकाबले खेले थे और इस दौरान पांच मैचों में जीत हासिल की थी। इनमें से तीन मैचों में उन्होंने चेन्नई की पिच पर जीत हासिल की थी।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनका मानना था कि चेन्नई में आरसीबी को दिक्कतें आएंगी। उन्होंने कहा,

विराट कोहली की चिंता डेथ ओवरों में गेंदबाजी थी। उनके पास डेथ ओवर्स में बेहतरीन बॉलिंग करने वाले गेंदबाज नहीं थे लेकिन इस बार इस काम को बखूबी अंजाम दिया गया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि आरसीबी चेन्नई में फंस जाएगी क्योंकि उनकी गेंदबाजी काम नहीं करेगी। इसके अलावा बैटिंग में भी कई सारे ओवरसीज प्लेयर हैं।

ये भी पढ़ें: "अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए"

आरसीबी की डेथ ओवरों की बॉलिंग में हुआ सुधार - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस बार आरसीबी की डेथ बॉलिंग में काफी सुधार देखने को मिला। उन्होंने कहा,

2019 के आईपीएल सीजन में आरसीबी डेथ ओवर्स में काफी ज्यादा रन दे रही थी और इस बार ये एक बड़ा बदलाव हुआ है। 2020 में ये ग्राफ नीचे गिर गया और 2021 में और नीचे गिर गया। अब आप डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं दे रहे हैं और इसका मतलब आप कई सारी चीजें सही कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस बार आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की और वो इस सीजन खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें: विजय शंकर का बड़ा खुलासा, कहा तमिलनाडु को छोड़कर दूसरे राज्य के लिए खेलने के बारे में सोचा

Quick Links