IPL 2021: 'अगर आपको वाकई कप्‍तानी से ब्रेक चाहिए, तो आपको आईपीएल में कप्‍तानी छोड़नी चाहिए'

आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को घोषणा की है कि फ्रेंचाइजी के कप्‍तान के रूप में यह उनका आखिरी आईपीएल (IPL) सीजन होगा। कोहली ने बताया कि वह अपना कार्यभार संतुलित करने के लिए आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ेंगे जबकि बतौर खिलाड़ी उसके लिए खेलना जारी रखेंगे।

कोहली ने साथ ही कहा कि वो अपना आखिरी आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही खेलना चाहेंगे। हाल ही में कोहली ने घोषणा की थी कि इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप के बाद वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में कप्‍तानी नहीं करेंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली के आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ने के फैसले का समर्थन किया है। चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि राष्‍ट्रीय टीम की कप्‍तानी छोड़ने का ब्रेक पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा क्‍योंकि भारतीय टीम साल में सीमित टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती है।

वहीं चोपड़ा का मानना है कि अगर वाकई कोहली को ब्रेक चाहिए तो आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ने का फैसला एकदम सही है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जब आप भारतीय टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ते हैं, तो आपको कप्‍तानी पद से कितने दिन छुट्टी मिलती है। ज्‍यादा से ज्‍यादा 10 या 12 दिन क्‍योंकि भारत एक साल में करीब इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है। तो कप्‍तानी से यह बड़ा ब्रेक कहां हुआ। अगर आपको वाकई कप्‍तानी से ब्रेक चाहिए तो फिर आईपीएल की कप्‍तानी छोड़‍िए।'

2 महीने के ब्रेक से कोहली को राहत मिलेगी: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल के भविष्‍य के संस्‍करण विराट कोहली के लिए मददगार होंगे क्‍योंकि वह फ्रेंचाइजी के कप्‍तान की जिम्‍मेदारी नहीं निभा रहे होंगे।

चोपड़ा ने कहा, 'तो कप्‍तानी से दो महीने का ब्रेक मदद करेगा। शाबाश कोहली। आपको शुभकामनाएं। उम्‍मीद है कि आप आईपीएल खिताब और टी20 विश्‍व कप खिताब जीते।'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सोमवार को अपने अभियान की शुरूआत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ करेगी। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में आरसीबी ने आसानी से केकेआर को मात दी थी।

Quick Links