आईपीएल 2021 (IPL) के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दिग्गज स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की काफी तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती काफी बड़े फैक्टर साबित होंगे।
वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने सोमवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज पैकेज होंगे - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के गेंदबाजी अटैक में वरुण एक सरप्राइज पैकेज होंगे और टी20 वर्ल्ड कप में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
वरुण चक्रवर्ती एक बड़े एक्स फैक्टर हो सकते हैं। आपने उन्हें इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेला है, केवल आईपीएल में खेला है और यहां पर डायनेमिक्स थोड़ा अलग होता है। जब आप आईपीएल के बाद उन्हें वर्ल्ड कप में खेलेंगे तो चीजें काफी अलग तरह की होंगी। वर्ल्ड कप का दबाव अलग किस्म का होगा और वो मिस्ट्री बनी रहेगी।
इरफान पठान ने 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर खान के नकल बॉल का उदाहरण दिया जिससे उन्हें काफी सफलता मिली थी। उन्होंने आगे कहा,
अगर आप 2011 वर्ल्ड कप को याद करें तो जहीर खान ने नकल बॉल करना शुरू किया था। इससे पहले तक वो ऐसा नहीं करते थे। ये एक सरप्राइज गेंद थी। वरुण चक्रवर्ती के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित दिखे और कहा कि वो वर्ल्ड कप में काफी अहम साबित हो सकते हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मैं डग आउट में यही कह रहा था कि जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं। सभी युवाओं से हमें ऐसा प्रदर्शन देखना है ताकि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हो सके।