IPL 2021 - क्रिस गेल के साथ पंजाब किंग्‍स के खराब व्‍यवहार से नाखुश हैं दो पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर

क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 में 10 मैचों में 193 रन बनाए
क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 में 10 मैचों में 193 रन बनाए

सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) पर भड़ास निकाली है। इन दोनों दिग्‍गजों का मानना है कि पंजाब किंग्‍स ने क्रिस गेल (Chris Gayle) की क्षमता का लाभ नहीं उठाया। गेल ने गुरुवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) बबल छोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि वह टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहते हैं।

Ad

हालांकि, यह ध्‍यान रखने वाली बात है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के लिए मौजूदा आईपील अच्‍छा नहीं रहा है। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। आईपीएल 2021 में क्रिस गेल ने 10 मैचों में 21.44 की औसत और 125.32 के स्‍ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं। इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

क्रिस गेल को भी कथित तौर पर महसूस हुआ कि प्रबंधन ने पर्याप्‍त उनका समर्थन नहीं किया। स्‍टार स्‍पोर्ट्स के साथ बातचीत में केविन पीटरसन का मानना है कि पंजाब किंग्‍स ने गेल के साथ न्‍याय नहीं किया। पीटरसन ने कहा कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को फ्रेंचाइजी ने नजरअंदाज किया, जो सही नहीं है।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'क्रिस गेल के साथ इस माहौल में सही व्‍यवहार नहीं हुआ। उन्‍हें ऐसा महसूस हुआ कि उनका इस्‍तेमाल किया जा रहा है और फिर उनसे दूर हो रहे हैं। उन्‍होंने बर्थडे के दिन क्रिस गेल को नहीं खिलाया, बाहर बैठाया। वो 42 साल के हैं। वो जो चाहते हैं, उन्‍हें करने दो।'

क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 बबल छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह खुद को टी20 विश्‍व कप के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं। गेल अपने रहते वेस्‍टइंडीज को टी20 विश्‍व कप खिताब दिलाना चाहते हैं।

क्रिस गेल की गैरमौजूदगी पंजाब के लिए बड़ा नुकसान: गावस्‍कर

सुनील गावस्‍कर ने केविन पीटरसन के बयान से सहमति जताई और कहा कि वह फ्रेंचाइजी के थिंक टैंक की मानसिकता को समझ नहीं पाएं हैं। गावस्‍कर ने सहमति जताई कि गेल की शक्तियां कम हुई, लेकिन उन्‍होंने कहा कि विरोधी टीम को दबाव में लाने के लिए गेल को कुछ ओवरों की जरूरत है।

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'क्रिस गेल जैसा गेम चेंजर, अगर टीम में नहीं है, 100 प्रतिशत यह बड़ा नुकसान है। मेरे ख्‍याल से वह टीम के अंदर-बाहर होते रहे। मुझे नहीं पता कि क्‍या चल रहा है। हां वो 40 से ज्‍यादा उम्र का है और हो सकता है कि वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता, जैसा पहले करते थे। मगर वो गेम चेंजर है। गेल तूफान के तीन ओवर और मैच विरोधी टीम के हाथों से निकल सकता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications