केकेआर की धमाकेदार जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केकेआर की टीम लगभग अब प्लेऑफ़ में पहुँच गई है (फोटो - IPL)
केकेआर की टीम लगभग अब प्लेऑफ़ में पहुँच गई है (फोटो - IPL)

केकेआर (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ करो या मरो की स्थिति वाले मैच में 86 रनों से जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ़ में लगभग जगह बना ली है। हालांकि अभी मुंबई इंडियंस (MI) का अंतिम मैच बाकी है लेकिन इसका ज्यादा असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। मुंबई की टीम को हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों से जीत हासिल करनी पड़ेगी। यह काम इतना आसान नहीं है। ऐसे में केकेआर की टीम को रिलैक्स रहना चाहिए।

पहले खेलते हुए शारजाह की धीमी पिच पर केकेआर की टीम ने 4 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम सत्रहवें ओवर की पहली गेंद तक 85 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी।

(मुझे लगता है कि केकेआर ने मुंबई और पंजाब के दरवाजे बंद कर दिए)

(आखिर 2 साल बाद केकेआर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस सीजन में भी केकेआर के क्वालीफाई करने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन वेंकटेश और लॉकी को शामिल करने से दूसरे चरण में स्थिति बदल गई)

(दिनेश कार्तिक भी इस गेंद के बाद चकित हो गए थे)

(राजस्थान के खिलाफ केकेआर की शानदार जीत के लिए बधाई)

(तो अगर कल, SRH टॉस जीतता है और पहले बल्लेबाजी करता है तो MI टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी या उन्हें 200 का स्कोर करना होगा और 170 रन से जीतना होगा … इसका मतलब है कि MI टूर्नामेंट से बाहर है)

Quick Links