केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की हार के बाद दिया बड़ा बयान 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में पराजय के बाद धक्का जरुर लगा होगा। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने के बाद टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई। पंजाब के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और एक के बाद एक आउट होते रहे। टीम की हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने प्रतिकिया दी और कुछ क्षेत्रों में सुधार की बात कही।

Ad

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि हमें पता था कि यहां क्या करना है। जितनी जल्दी हो सके स्थितियों का उपयोग करने की कोशिश की। हम इस पिच पर 10-15 कम थे। गेंदबाजों ने बहुत कोशिश की, लेकिन इन परिस्थितियों में आना और जल्दी से जल्दी ढलना बहुत कठिन है। समझदारी एक खूबसूरत चीज है। हमें पता था कि वे मुश्किल से आने वाले हैं। आक्रामक फील्ड सेट करना मुश्किल है।

केएल राहुल ने हर मैच को बताया अहम

पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि उनमें से कोई आउट हो जाए और हम निकले फिर दबाव डालें। मैच को जितना संभव हो उतना गहरा लेना चाहते थे। दुर्भाग्य से हम बीच में विकेट हासिल नहीं कर सके और इससे हमे कीमत चुकानी पड़ी। हर मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम उस स्थिति में हैं। यह एक बुरी स्थिति नहीं है। उम्मीद है कि हमारी गलतियों से सीखें और बेहतर होते रहें।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई। खलील अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना के बाद इस मैच में जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications