IPL 2021 - MI vs RCB हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
मुंबई इंडियंस  vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन का पहला मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा। एक तरफ 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है और दूसरी तरफ है विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम।

आरसीबी और मुंबई दोनों ही आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में से एक हैं और दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो जीत के साथ इस आईपीएल सीजन का आगाज करें।

इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों दिग्गज टीमों के बीच अब तक हुए मैचों के हेड हू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी की तरफ से शतक जड़ सकते हैं

MI vs RCB के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड डू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में मुंबई ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को महज 10 ही मैच में जीत मिली है।

2.पिछले 6 मैचों में केवल एक ही बार आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया है।

3.भारत से बाहर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी। वहीं पिछले सीजन हुए दो मुकाबलों में आरसीबी और मुंबई ने एक-एक बार जीत हासिल की थी।

4.किरोन पोलार्ड ने आरसीबी के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 537 रन बनाए हैं।

5.आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा 637 रन बनाए हैं।

6.गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।

7.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 13 मैचों में 19 विकेट मुंबई के खिलाफ लिए हैं।

ये भी पढ़ें: शादाब जकाती का बड़ा बयान, कहा मुझे भारतीय टीम की तरफ से खेल पाने का कोई दुख नहीं है

Quick Links

Edited by Nitesh