रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का आज शारजाह के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से मुकाबला होगा। यह आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर (IPL 2021 Eliminator) मैच है, जिसमें जो टीम जीतेगी वो दूसरे क्वालीफायर के लिए बढ़ जाएगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यही समाप्त हो जाएगा।
आरसीबी ने लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह पक्की की है। अब अगर उसे खिताब का सूखा समाप्त करना है तो लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे।
आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन ने इस हाई प्रोफाइल मैच से पहले स्थिति के हिसाब से खुद को ढालने का महत्व समझाया। आरसीबी ने शारजाह में दो मैच खेले, जिसमें से एक में उसे जीत मिली थी। वहीं केकेआर ने शारजाह में अपने दोनों मैच जीते।
आरसीबी के कोच का मानना है कि आरसीबी ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं जो कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के रिकॉर्ड में सबसे बेहतर है। आरसीबी के कोच ने कहा कि लय उनकी तरफ है।
आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत करते हुए हेसन ने कहा, 'हम हमेशा की तरह तैयार हैं। हमें अगर यह टूर्नामेंट जीतना है तो पिच के मुताबिक जल्दी ढलना होगा। हमें कुछ अच्छी चुनौतियां मिली। प्लेऑफ में पहुंचने वाली हमारी एकमात्र टीम ऐसी है, जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं। तो हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है।'
आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि केकेआर के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद है तो मुकाबला काफी कड़ा होगा। उन्होंने कहा, 'सिर्फ आंद्रे रसेल ही नहीं, केकेआर के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपना दिन होने पर अकेले ही मैच जिता सकते हैं। हमारी टीम में भी इस तरह के खिलाड़ी हैं, तो यह मुकाबला काफी कड़ा होगा और उम्मीद करते हैं कि हम इसमें शीर्ष पर रहेंगे।'
आरसीबी और केकेआर ने एक-दूसरे के खिलाफ मौजूदा आईपीएल में एक-एक जीत दर्ज की है। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो केकेआर ने जीत दर्ज की थी।
प्लेऑफ में क्वालीफाई करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है: मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने पिछले दो साल में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। सिराज का नाम भले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल नहीं हो, लेकिन उन्होंने चीजें नियंत्रित रखी और विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का काम किया।
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सिराज ने कहा, 'टीम का वातावरण अच्छा है। इस साल सभी लोग विश्वास से भरे हैं। लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करके अच्छा लगा। हमने पिछले दो मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की तो विश्वास काफी ऊंचा है।'
याद दिला दें कि पिछले साल आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त मिली थी। इस बार आरसीबी ऐसे नतीजे को टालना चाहेगी।