पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सबा करीम ने कहा है कि केकेआर के खिलाफ सिराज का स्पेल इस आईपीएल (IPL) सीजन का सबसे बेस्ट स्पेल था।
मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 17 रन देते हुए एक भी विकेट नहीं चटकाया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने आंद्रे रसेल के खिलाफ एक जबरदस्त ओवर डाला था और उसमें रसेल को सिर्फ एक रन ही बनाने दिया था।
ये भी पढ़ें: "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन IPL की वजह से लाइमलाइट में आ गया"
मोहम्मद सिराज के स्पेल को लेकर सबा करीम का बयान
इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम से पूछा गया कि इस आईपीएल सीजन का सबसे बेस्ट स्पेल कौन सा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
तेज गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन और प्रभावशाली स्पेल डाले। लेकिन मेरी राय में मोहम्मद सिराज ने सबसे बेहतरीन स्पेल डाला, भले ही वो इस दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए। ये कोलकाता के खिलाफ मुकाबला था। खासकर 19वें ओवर में आंद्रे रसेल के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ थी। उस समय केकेआर को जीत के लिए 40 रनों की जरुरत थी और उन्होंने लगभग मेडन ओवर डाल दिया था। उन्होंने अपने ओवर में एक भी चौका या छक्का नहीं लगने दिया और आखिर में यही जाकर काफी अहम साबित हुआ।
जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने के लिए आए थे तो उस वक्त केकेआर को दो ओवरों में 44 रनों की दरकार थी। सिराज ने वाइड यॉर्कर और बाउंसर का प्रयोग किया। इसकी वजह से आंद्रे रसेल ज्यादा कुछ नहीं कर सके और महज 1 रन ही बना पाए।
सबा करीम के मुताबिक मोहम्मद सिराज का ये स्पेल काफी जबरदस्त था। क्योंकि अगर रसेल ने 2-3 छक्के लगा दिए होते तो मैच का नतीजा बदल जाता।
ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"