रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सोमवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों 4 विकेट की शिकस्त मिली। विराट कोहली (Virat Kohli) का बतौर कप्तान यह आखिरी मुकाबला रहा।
विराट कोहली ने हाल ही में घोषणा की थी कि आरसीबी के कप्तान के रूप में यह उनका आखिरी सीजन है। वो आरसीबी के लिए बतौर खिलाड़ी आगे भी खेलना जारी रखेंगे। कोहली ने कहा कि उनके लिए सुकून देने वाले शब्दों से ज्यादा ईमानदारी मायने रखती है।
विराट कोहली आईपीएल के उद्घाटन संस्करण से आरसीबी का हिस्सा हैं। भारत को 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने के बाद से ही कोहली को भविष्य का कप्तान माना जाता था। वह आरसीबी के पांचवें कप्तान बने। उनके पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी आरसीबी की कमान संभाल चुके थे।
विराट कोहली ने 2011 में पहली बार फ्रेंचाइजी की कप्तानी की और फिर नियमित इसके कप्तान बने रहे। मैच के बाद इयान बिशप से बातचीत में कोहली ने अपनी कप्तनी कार्यकाल पर प्रकाश डाला, टीम के लिए प्रतिबद्धता के बारे में बात की। उनका मानना है कि टीम को दोबारा तैयार करने का यह सही समय है। ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए, जो टीम को आगे लेकर चले।
विराट कोहली ने कहा, 'मैंने काफी कोशिश की है ऐसी परंपरा बनाने की जहां आक्रामक क्रिकेट खेली जा सके। यही चीज मैंने भारतीय टीम में कोशिश की। बस इतना कह सकता हूं कि मैंने अपना बेस्ट दिया है। मैंने यहां अपना 120 प्रतिशत दिया और मैदान पर खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी को अपना योगदान देता रहूंगा। अच्छा मौका है कि अब हम टीम को दोबारा खड़ा करें अगले तीन सालों के लिए। मैं बैंगलोर के लिए ही खेलूंगा। मेरे लिए इमानदारी मायने रखती है और आईपीएल मे अंतिम दिन तक इसी फ्रेंचाइजी को समर्पित रहूंगा।'
आरसीबी के कप्तान के रूप में कोहली की सफलता दर 48.16 प्रतिशत रही। आरसीबी ने उनके नेतृत्व में चार बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और 2016 में वह रनर्स-अप रही।
केकेआर जीत की हकदार थी: विराट कोहली
विराट कोहली ने केकेआर की तारीफ करते हुए कहा कि एलिमिनेटर मैच जीतने की वो हकदार थी। कोहली ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि केकेआर के स्पिनर्स आरसीबी के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।
कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से मिडिल ओवरों में जब स्पिनर्स हावी हुए, वो ही सबसे बड़ा फर्क रहा। उन्होंने सही टप्पे पर गेंदबाजी रखी और नियमित अंतराल में विकेट निकाले। हमारी शुरूआत अच्छी हुई और उसे आगे ले जाना था, लेकिन गेंदबाजी शानदार रही, बल्लेबाजी खराब नहीं थी। केकेआर इस मैच को जीतने के हकदार थे।'
कोहली ने आगे कहा, 'सुनील नरेन हमेशा से गुणी गेंदबाज रहे और आज उन्होंने फिर दिखाया कि वो आईपीएल के सबसे निरंतर क्रिकेटर्स में से एक क्यों हैं। शाकिब, वरुण और नरेन ने दबाव बनाया और हमारे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी।'