Photo Credit - Twitterक्रिकेट वेस्टइंडीज ने जानकारी दी है कि आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने वाले उनके प्लेयर्स और टीवी प्रोडक्शन के सदस्य सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी।कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था। लीग स्टेज में केवल 29 मुकाबले ही हुए थे। कई प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से आईपीएल को पोस्टपोन करना पड़ा। आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद बीसीसीआई और फ्रेंचाइज के सामने सभी खिलाड़ियों को उनके घर सुरक्षित तरीके से वापस भेजने की बड़ी चुनौती थी। खासकर विदेशी प्लेयर्स को उनके घर वापस भेजना आसान काम नहीं था। हालांकि धीरे-धीरे सभी प्लेयर्स अपने-अपने देश पहुंच रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी कैरेबियाई धरती पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में वेस्टइंडीज के कई प्लेयर हिस्सा लेते हैं और उनका काफी योगदान रहता है।ये भी पढ़ें: "टी20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो सकता है या फिर भारत से बाहर इसका आयोजन कराना पड़ेगा"क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट कर अपने प्लेयर्स के पहुंचने की जानकारी दीरविवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा "हमारे आईपीएल के खिलाड़ी और जो लोग टीवी प्रो़डक्शन का हिस्सा थे वो सब सुरक्षित तरीके से कैरेबियन पहुंच चुके हैं। हम बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने बेहतरीन और सुरक्षित यात्रा का इंतजाम किया।""Our IPL players, along with the West Indians who were part of the TV production, are now safely back in the Caribbean. We are grateful to the @BCCI and IPL Franchises for arranging their safe travel back to the Caribbean so quickly." - CWI CEO @JohnnyGrave📸 @KKRiders pic.twitter.com/68ftnHRATq— Windies Cricket (@windiescricket) May 9, 2021आपको बता दें कि आईपीएल में ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन जैसे प्लेयर हिस्सा लेते हैं।वेस्टइंडीज के अलावा अन्य देशों के प्लेयर्स भी अपने घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स ने ट्वीट करके बताया था कि उनके सभी प्लेयर्स सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं।ये भी पढ़ें: "आज के क्रिकेटर समझते नहीं हैं कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं ?