आईपीएल 2021 (IPL) मे शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। अभी तक एक टीम के तौर पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
आरसीबी ने अभी तक 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो उन्होंने 6 में से 4 मुकाबले हारे हैं और दो ही मैचों में जीत उन्हें मिली है।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें: हमारी टीम पृथ्वी शॉ की तरह ही खेलना चाहती है, ब्रेंडन मैक्कलम ने दिया बयान
PBKS vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 14 और आरसीबी ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.पिछले सीजन हुए मुकाबले में दो बार पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। के एल राहुल ने पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी। के एल राहुल ने पहले मैच में नाबाद 132 और दूसरे मुकाबले में नाबाद 61 रन बनाए थे। उसी तरह का प्रदर्शन वो इस मुकाबले में भी करना चाहेंगे।
3. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान के एल राहुल ने पिछले सीजन सिर्फ दो ही मैचों में आरसीबी के खिलाफ 192 रन बना दिए थे।
4. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 692 रन बनाए हैं।
5.पंजाब किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ मुरुगन अश्विन ने पिछले सीजन 2 मैचों में 5 विकेट लिए थे।
6. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 21 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान