IPL 2021 में तीसरी बार 0 पर आउट हुए निकोलस पूरन, बुरी तरह हुए ट्रोल

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के मैदान पर जारी है। पंजाब के कप्तान के एल राहुल (K L Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल जल्द ही अपना विकेट गँवा बैठे। पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन विंडीज के स्टाइलिश बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की किस्मत एक बार फिर ख़राब रही। निकोलस पूरन बिना गेंद खेले ही शून्य पर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर की शानदार डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन पहुंचा दिया।

निकोलस पूरन का ख़राब फॉर्म इस सीजन जारी है, पहले 4 मैचों में वह 3 बार शून्य पर आउट हुए है केवल दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 9 रनों का योगदान दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर वह शून्य पर आउट हुए, तो चेन्नई के खिलाफ दीपक चाहर ने उन्हें दूसरी गेंद पर शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई और आज के मुकाबले में बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए। निकोलस पूरन का ख़राब फॉर्म पंजाब के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। आगामी मैचों ने उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 1 बल्लेबाज डाविड मलान को मौका मिल सकता है।

तीसरी बार शून्य पर आउट होने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए निकोलस पूरन:

Quick Links

Edited by Rahul