केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने कही तीखी बातें

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम केकेआर (KKR) के खिलाफ बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रही और महज 123 रन बना पाई। केएल राहुल (KL Rahul) सहित सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। राहुल ने 20 गेंद खेलकर 19 रन बनाए और फैन्स ने उनकी इस धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर कई बातें कही। राहुल को कप्तानी और टीम से हटाने की मांग भी की गई।

(निकोलस पूरन फॉर्म खो चुके हैं, पंजाब टीम में उन्हें रखने पर अनिल कुंबले, वसीम जाफर को शर्म आनी चाहिए)

(केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं)

(आशा है कि पंजाब से केएल राहुल को रिलीज किया जाए और आरसीबी उन्हें वापस लें)

(केएल राहुल को ऐसे ही बल्लेबाजी करनी चाहिए)

(केएल राहुल को कप्तान किसने बनाया)

(20 बॉल में 19 रन बनाकर केएल राहुल डग आउट में हँस रहे हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment