भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने एमरजेंसी मीटिंग में IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को रोकने का फैसला किया है। टूर्नामेंट की चार टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस की चपेट में आये, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शामिल रहे। आईपीएल में लगातार केस आने के बाद ट्विटर पर 'Cancel IPL' ट्रेंड करने लगा, जिसके कुछ घंटो बाद ही आईपीएल के रद्द होने की खबरें आने लगी।
हैदराबाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आये है और इसके बाद आईपीएल को रद्द करने का फैसला लिया गया। कई बीसीसीआई अधिकारियों और फ्रेंचाइज ने इस बात की पुष्टि की। यह बड़ी खबर आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक सभी तरफ हाहाकार फ़ैल गया। ट्विटर पर फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट करना शुरू कर दिए। किसी ने इस खबर को लेकर दुःख जताया, तो किसी ने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए सही फैसला बताया, तो कई लोग आईपीएल फैन्स का मजाक उड़ाने लगे।
आईपीएल 2021 रद्द होने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, RCB को किया सबसे ज्यादा ट्रोल:
( इस बार बैंगलोर के जीतने के चांस ज्यादा थे, खबर सुनने के बाद बैंगलोर के फैन्स)
( IPL 2021 खत्म बाय बाय टाटा गुडबाय)
( RCB, MI, DC, CSK फैन्स का रिएक्शन व PBKS, SRH, KKR, RR फैन्स का रिएक्शन)
(आईपीएल स्थगित होने के बाद फैन्स के रिएक्शन)
(KKR, RR, SRH, PBKS के फैन्स आईपीएल कैंसिल होने के बाद)
(आईपीएल रद्द होने के बाद फैन्स बीसीसीआई से)
(आईपीएल रद्द होने के बाद मेरी बुक्स मुझसे - मैं कहा नमस्ते अंकल जी पहचाना?)
(RCB फैन्स - जब नसीब ही हो खोटा तो क्या करेगा लोटा)
( KKR और SRH के फैन्स - ये तो सच है कि भगवान है)
(KKR, SRH, RR फैन्स वरुण चक्रवर्ती से - तू बहुत मस्त काम करता है)