IPL 2021 के 56वें मैच (आखिरी लीग मैच) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (BLR vs DC) को 7 विकेट से हराया, लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई सुपरकिंग्स से पीछे रहने के कारण तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। श्रीकर भरत ने 52 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद पर छक्का मारकर रोमांचक जीत दिलाई।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों टीमों ने पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और पृथ्वी शॉ (31 गेंद 48) ने शिखर धवन (35 गेंद 43) के साथ पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 55/0 था। 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने शिखर धवन को आउट किया और दिल्ली को पहला झटका लगा। 12वें ओवर में दिल्ली ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 101 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने शॉ को चलता किया। 13वें ओवर में 108 के स्कोर पर ऋषभ पंत (8 गेंद 10) भी आउट हो गए।
इसके बाद 18वें ओवर में 143 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और रिपल पटेल (7 गेंद 7*) के साथ मिलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल एवं डेनियल क्रिश्चन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 6 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। विराट कोहली 4 और देवदत्त पडीक्कल खाता खोले बिना आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 29/2 था। श्रीकर भरत ने एबी डीविलियर्स (26 गेंद 26) के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया लेकिन 10वें ओवर में 55 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स आउट हुए।
हालाँकि इसके बाद श्रीकर भरत ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 111 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। श्रीकर भरत ने नाबाद 78 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।