इशान किशन की तूफानी पारी और मुंबई की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ईशान किशन ने मैच जल्दी ही खत्म कर दिया (फोटो - IPL)
ईशान किशन ने मैच जल्दी ही खत्म कर दिया (फोटो - IPL)

मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है। रॉयल्स की टीम को 90 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद मुंबई ने तेजी से बैटिंग करते हुए 9वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इशान किशन ने आज रोहित शर्मा के साथ ओपन किया और अपना तूफानी अंदाज दिखाया। वह 25 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के आए।

मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी के समय से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और इसे अंत तक बनाकर रखा। इशान किशन काफी समय से फ्लॉप जा रहे थे लेकिन आज अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल करने में सफल रहे। मुंबई की जीत और इशान की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(यह कुछ बैटिंग थी)

(इशान किशन की बैटिंग के बाद हर भारतीय फैन)

(मुझे लगा जो इशान ने किया है वह आज रोहित करने वाले हैं)

(इशान किशन के लिए रोलरकॉस्टर सफर रहा है, ख़ुशी है कि उन्होंने यह पारी खेली)

(इस इशान किशन को हम जानते हैं, वह अपना समय लेकर बाद में पारी खेलते हैं)

(बेंच पर बैठकर आप फॉर्म हासिल नहीं कर सकते, आपको समय चाहिए और इशान किशन को सौभाग्य से यह मिला, इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं)

(इशान किशन से नफरत करने वाले लोग कहाँ हैं)

(आपको वापसी के लिए एक पारी चाहिए होती है और यह क्या पारी थी)

Quick Links