IPL 2021 - RR vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन का ये पहला मुकाबला है और वो चाहेंगs कि जीत के साथ आगाज करें। इसी वजह से ये बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

जब पिछले सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हुई थीं तो वो मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। शारजाह के ग्राउंड में काफी हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला था और राहुत तेवतिया ने शेल्ड्रन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था।

ये भी पढ़ें: जब राहुल द्रविड़ ने गुस्से में एम एस धोनी को लगाई थी डांट, वीरेंदर सहवाग का बड़ा खुलासा

हम आपको राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हे डू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड डू हेड आंकड़े

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

1.पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक हुए मैचों में राजस्थान ने 3 मैच ज्यादा जीता है। राजस्थान की टीम ने 12 और पंजाब किंग्स ने 9 मैच जीते हैं।

2.वर्तमान खिलाड़ियों में संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 406 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं।

3.पंजाब किंग्स की तरफ से के ए राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 350 रन बनाए हैं।

4.पंजाब किंग्स के साथ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए हैं और पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान ने राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट चटकाए हैं। हालांकि ये दोनों ही गेंदबाज इस वक्त अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने हरभजन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पहले ओवर के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की

Quick Links

Edited by Nitesh