एबी डीविलियर्स को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 

एसआएच के खिलाफ एबी डीविलियर्स आरसीबी को जीत नहीं दिला सके
एसआएच के खिलाफ एबी डीविलियर्स आरसीबी को जीत नहीं दिला सके

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने भेजा था। आरसीबी के इस फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) बिलकुल खुश नहीं हैं।

आरसीबी की टीम हैदराबाद के खिलाफ 142 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने में नाकाम रही थी जबकि एबी डीविलियर्स अंतिम ओवर में क्रीज पर मौजूद थे। सबा करीम का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज को बहुत कुछ करना था और इसके लिए उन्‍हें ऊपर बल्‍लेबाजी करने आना चाहिए था।

खेलनीति यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सबा करीम ने एबी डीविलियर्स के बारे में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एबीडी की क्‍वालीटि में गिरावट आई है। गेंदबाजों के लिए उन्‍हें रोकना चुनौती है। टीम विश्‍लेषकों ने उनके खेल में कमजोरी खोजी और गेंदबाजों को बताया। अब गेंदबाजों पर है कि वो किस तरह इस पर अमल करते हैं। एबी डीविलियर्स को भी बड़े शॉट्स निरंतर खेलने के लिए समय की जरूरत है। अगर आप उनसे उम्‍मीद करो कि वह कम गेंदें खेलकर हर बार बड़े शॉट्स खेले तो यह मुश्किल है।'

आरसीबी की निरंतरता पर सबा करीम की राय

अपने पक्ष में लय होने के बावजूद आरसीबी की टीम अंक तालिका में आखिरी स्‍थान वाली एसआरएच के हाथों मुकाबला गंवा बैठी। सबा करीम का मानना है कि यह अनिरंतरता आरसीबी को प्‍लेऑफ में दिक्‍कत दे सकती है। करीब इस बात पर भी हैरान है कि केएस भरत ने लगातार टीम के लिए अच्‍छा योगदान दिया, फिर तीसरे नंबर पर डान क्रिश्चियन को क्‍यों भेजा गया।

सबा करीम ने कहा, 'अगर आप बड़ी टीम हैं तो प्रदर्शन में निरंतरता होना चाहिए। आरसीबी की टीम मुझे अब तक काफी स्‍थापित लगी। उन्‍हें अपनी गेंदबाजी में सही संयोजन मिले। आपके सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज ज्‍यादा से ज्‍यादा गेंदें खेल पा रहे हैं। आपके सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज को क्रीज पर जमने के लिए समय की भी जरूरत है फिर चाहे वो कितने लचीले ही क्‍यों न हो। मुझे रणनीति बहुत अजीब लगी कि डान क्रिश्चियन को नंबर-3 पर भेजा। आरसीबी के लिए जरूरी है कि वह स्‍थायी टीम के साथ प्‍लेऑफ में उतरे। '

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications