विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से चर्चाओं में हैं और इसकी मुख्य वजह सबसे पहले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की टी20 में कप्तानी छोड़ना तथा आईपीएल (IPL) 2021 के बाद आरसीबी (RCB) की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा है। विराट कोहली काफी सालों से आरसीबी के कप्तान बने हुए हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है। खैर कोहली ने साफ़ तौर पर कहा कि वह बतौर खिलाड़ी आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे। कोहली के इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी के अगले कप्तान को लेकर काफी चर्चाएं हैं और इसी कड़ी में क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी अपनी राय दी है।
मांजरेकर का मानना है कि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं होंगे क्योंकि वह भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शो पर मेगा ऑक्शन को देखते हुए आरसीबी की कप्तानी के लिए तीन संभावित दावेदारों में किरोन पोलार्ड, डेविड वॉर्नर तथा सूर्यकुमार का नाम चुना है। उन्होंने कहा,
कप्तान के रूप में आप एबी डीविलियर्स की सेवा कितने साल तक ले सकते हैं? इसलिए मैं किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहता हूं जिसके पास कम से कम तीन साल हों। पोलार्ड एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें नेतृत्व के गुण हैं। सूर्यकुमार यादव और डेविड वार्नर मेरे तीन दावेदार हैं।
विराट कोहली भविष्य में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं - डेल स्टेन
आरसीबी के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि फ्यूचर में कप्तान कोहली किसी दूसरी टीम के लिए भी खेल सकते हैं। उनके मुताबिक विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं। कुछ दिनों पहले स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने अच्छे प्लेयर हैं। आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने देखा कि क्रिस गेल आरसीबी छोड़कर गए। इसके अलावा काफी लंबे समय तक खेलने के बाद डेविड बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह दिया था। क्या पता विराट कोहली भी ऐसा फैसला ले सकते हैं। वो दिल्ली के रहने वाले हैं और शायद दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें आमंत्रित करे कि आप हमारी टीम में आ जाइए।