IPL 2021 - टी20 वर्ल्ड कप की वजह से हार्दिक पांड्या को नहीं मिल रही प्लेइंग इलेवन में जगह, शेन बॉन्ड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हार्दिक पांड्या आईपीएल के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या आईपीएल के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं खिलाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेन बॉन्ड के मुताबिक हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ बैलेंस स्थापित करने के लिए नहीं खिलाया जा रहा है। उनके मुताबिक टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए हार्दिक पांड्या को फिट रखना चाहती है और इसी वजह से मुंबई इंडियंस उनका चयन नहीं कर रही है।

शेन बॉन्ड के मुताबिक हार्दिक पांड्या काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं और रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा की तरह हार्दिक पांड्या भी काफी अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने आज भी ट्रेनिंग की और वो जल्द ही मुकाबला खेलने वाले हैं। हमें टीम इंडिया की जरूरतों को भी देखना है और उसी हिसाब से बैलेंस बैठाया जा रहा है। ये फ्रेंचाइजी अपने प्लेयर्स का काफी ख्याल रखती है। हम ना केवल आईपीएल जीतना चाहते हैं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर्स को फिट भी रखना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि हार्दिक अगले मैच से वापसी करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि इस वक्त वो काफी अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या लगातार दो मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2021 के सेकेंड फेज में लगातार दो मैच हार चुकी है और अंक तालिका में वो छठे स्थान पर आ गए हैं। इन दोनों ही मैचों में हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और टीम को निचले क्रम में उनकी कमी काफी खली। अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होनी तय है।

हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं और टीम चाहेगी कि वो इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहें। हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। वो तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना शानदार योगदान देते हैं और इसीलिए टीम इंडिया उनको लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता