दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए रखा। पंत को आईपीएल 2021 के पहले हाफ में कप्तानी सौंपी गई थी क्योंकि अय्यर कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शॉन पोलक ने कहा कि उन्हें इस बात की हैरानी नहीं है कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लिए कप्तान के रूप में बरकरार रखा है।
क्रिकबज से बातचीत में पोलक ने बताया कि आखिर क्यों शेष सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने पंत पर ही भरोसा कायम रखा।
पोलक ने कहा, 'मैं ज्यादा हैरान नहीं था। जब आप अपने अभियान की शुरूआत किसी खास कप्तान के साथ करते तो, जो अच्छा प्रदर्शन करे और उसके नतीजे मिलते हैं। जब श्रेयस अय्यर वापस आए, मेरे ख्याल से वहां ये हुआ होगा कि उनसे पूछा गया होगा कि आप कप्तानी करना चाहते हो या फिर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हो ताकि लय में लौट सको। उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ और पंत कप्तान बने रहे।'
पोलक ने आगे कहा, 'पंत विश्वास से भरे हुए हैं। पिछले एक साल में उनमें सिर्फ विश्वास और आत्म-विश्वास भर रहा है। ये हालात अब उनके हाथ में आने लगे हैं। वह अपनी ताकत पर वापस जा सकता है।'
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से मात दी और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद करीब पहुंचे। दिल्ली की टीम अभी आईपीएल 2021 की अंक तालिका में 16 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है।
पंत को फर्क नहीं पड़ता कि आप उन्हें क्या जिम्मेदारी दे रहे हैं: एमबांग्वा
पूर्व क्रिकेटर पोमी एमबांग्वा का मानना है कि ऋषभ पंत की पिछले 12 महीने में तरक्की देखकर फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बरकरार रखने का फैसला किया।
एमबांग्वा का मानना है कि पंत उससे ऊपर आ गए हैं कि उन्हें प्रबंध किया जाए। उन पर जब अतिरिक्त जिम्मेदारी आती है, तो वो खुलकर शानदार प्रदर्शन करते हैं।
एमबांग्वा ने कहा, 'ऋषभ पंत का मामला सुलझाने के लिए पीछे की सोचने की कोशिश कर रहा हूं। मामले जैसे कार्यभार, फिटनेस और भी कई चीजें क्योंकि तब प्रतिभा की पहचान हुई जब आपने सोचा, 'हां, वो खेल सकता है, लेकिन कुछ तो सही नहीं है। शायद उसे कप्तान और विकेटकीपर नहीं होना चाहिए था, या फिर उसे कप्तान नहीं होना था'।'
एमबांग्वा ने आगे कहा, 'समय आगे बढ़ा और पंत ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वो अब परिपक्व भी हुआ है। अब ऐसा लगता है कि उनके लिए मायने नहीं रखता कि उन पर क्या जिम्मेदारी डाली गई है। वह सहजता से इसे संभाल लेता है।'