राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज होने वाले आईपीएल (IPL) मुकाबले को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी को इस मुकाबले में ज्यादा दिक्कत आनी नहीं चाहिए और वो आसानी के साथ ये मैच अपने नाम कर सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त 10 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। अगर वो इस मुकाबले में जीत हासिल करते हैं तो फिर प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ा देंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में आठ प्वॉइंट के साथ सातवें स्थान पर है। उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है।
आरसीबी आसानी से राजस्थान रॉयल्स को हरा सकती है - वीरेंदर सहवाग
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा कि बैंगलोर के लिए सिर्फ एक मुकाबला खराब रहा है। बाकी मैचों में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है।
उन्होंने कहा,"जब से यूएई में मुकाबले शुरू हुए हैं तब से आरसीबी के लिए केवल एक मैच ही खराब रहा है। बाकी मुकाबलों में उनका परफॉर्मेंस बढ़िया रहा है। उम्मीद ये है कि वो राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हरा देंगे क्योंकि उनके पास सैमसन के अलावा और कोई मैच विनर नहीं है। संजू सैमसन ही इस वक्त फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि ये आरसीबी के लिए आसान मैच होना चाहिए।"
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में वो इस मुकाबले में काफी कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में उतरेंगे। संजू सैमसन ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन 82 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया था।