आईपीएल 2021 (IPL) का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 :30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को अभी तक 4 मैच में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। सनराइजर्स की टीम 7 में से 6 मुकाबले हार चुकी है और सिर्फ एक ही मैच उन्होंने जीता है। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस मैच में जरुर जीत हासिल करें।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद सुनील गावस्कर ने शिखर धवन को लेकर दी प्रतिक्रिया
SRH vs MI हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा लगभग बराबरी पर है। मुंबई इंडियंस ने 9 तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं।
2.इस आईपीएल सीजन खेले गए एक मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद उस हार का बदला जरुर लेना चाहेंगे।
3. मुंबई इंडियंस की तरफ से वर्तमान खिलाड़ियों में किरोन पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 524 रन बनाए हैं।
5.जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 13 विकेट चटकाए हैं।
6. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: अजय जडेजा ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर दी प्रतिक्रिया