Create

डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर फैन्स का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है
डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में बड़ा बदलाव किया गया। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को बाहर करते हुए जेसन रॉय (Jason Roy) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वॉर्नर बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। हालांकि फैन्स इस निर्णय से खुश नहीं हैं। उनका यह कहना है कि टीम प्लेऑफ़ की रेस में भी नहीं है, ऐसे में वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को क्यों बाहर किया गया। कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस मामले को उठाते हुए गुस्सा दिखाया है। उन्होंने अगले सीजन हैदराबाद से बेहतर टीम वॉर्नर को मिलने की बातें भी कही।

Warner will be new captain of RCB⏳

(वॉर्नर आरसीबी के नए कप्तान होंगे)

David Warner deserves so much better than the franchise he loves so much and has worked so hard for its success dropping him during his rough patch.

(डेविड वॉर्नर डेविड जिस फ्रैंचाइज़ी से बहुत प्यार करते हैं, उससे कहीं बेहतर के हकदार हैं और उन्होंने अपनी सफलता के लिए इतनी मेहनत की है कि उन्हें अपने खराब पैच के दौरान छोड़ दिया जाए)

If Warner don't plays in the team,we will not watch the match @IPL @SunRisers @davidwarner31

(अगर वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं तो हम मैच नहीं देखेंगे)

@StarSportsTel What is the reason behind not taking Warner in playing lX today?

(वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में नहीं लेने का कारण क्या है?)

Not every franchise is Chennai Super Kings!! David Warner, you deserve better franchise btw!

(हर फ्रेंचाइजी चेन्नई की तरह नहीं होती, वॉर्नर आप बेहतर के हकदार हो)

This could be the last season for Warner in #SRH #SRHvsRR

(हैदराबाद में यह सीजन वॉर्नर के लिए अंतिम हो सकता है)

Plzz tell me yy Warner is not there today's match #starniadugu

(कृपया मुझे बताएं कि वॉर्नर टीम में क्यों नहीं हैं)

Warner dropped without warning?
Warner jaise batsman bhi baitha diye jayenge, kabhi socha na tha

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment