आईपीएल (IPL) के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को उनकी जगह कप्तान बना दिया। वॉर्नर को हटाने के बारे में टीम ने ट्विटर पर ही बताया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और डेविड वॉर्नर के फैन्स ट्विटर पर काफी नाराज नजर आए और टीम मैनेजमेंट को कोसने लगे। ट्विटर पर वॉर्नर के समर्थन में अभियान चल गया।
(टीम के खराब प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली)
(वॉर्नर पंजाब किंग्स में चले आओ, वहां आपका अनादर नहीं होगा)
(लगता है कि उन्हें टीम से हटाकर एलेक्स हेल्स को लाया जाएगा, वॉर्नर को हटाकर विलियमसन को कप्तान बनाने का कोई तुक नहीं है)
(अगले साल वॉर्नर मेगा ऑक्शन में होंगे)
(हैदराबाद वॉर्नर के लायक नहीं है, अगले साल मुंबई में आओ, वहां आपके लायक सब कुछ मिलेगा)
(पता नहीं सनराइजर्स हैदराबाद में क्या चल रहा है, वॉर्नर के बिना हैदराबाद की कल्पना नहीं की जा सकती)
(बोल्ड निर्णय है लेकिन यह टूर्नामेंट के बीच में नहीं होना चाहिय था)
(अगर वॉर्नर को हैदराबाद से हटाया गया, तो मैं चाहता हूँ कि यह टीम तालिका में सबसे नीचे रहे)
(सब कुछ करने के बाद भी जब समय आता है, तो आपकी पुरानी विरासत भुला दी जाती है, डेविड वॉर्नर इसका प्रमुख उदाहरण है)