रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार के साथ घर सुरक्षित पहुँच गए है। विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) व बच्ची वामिका (Vamika) के साथ अहमदाबाद में बायो बबल में थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) द्वारा लिए गए आईपीएल (IPL 2021) रद्द करने के फैसले के बाद विराट कोहली सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए। बैंगलोर की टीम में कोई भी खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आया। इसलिए सभी खिलाड़ियों ने तुरंत घर जाने का फैसला कर लिया। विराट कोहली के घर पहुँचने के फोटो इन्स्टाग्राम पर वायरल हो रहे है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन अभी तक सबसे बेहतरीन जा रहा था। टीम ने पहले 7 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की थी, तो केवल 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। दरअसल, आईपीएल रद्द होने की सारी कहानी बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच वाले दिन से ही शुरू हुई थी। जब केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद लगातार केस आने लगे और आईपीएल को रद्द करना पड़ा। विराट कोहली अभी कुछ दिनों तक घर पर रहेंगे और फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर करेंगे कोरोना पीड़ितों की मदद
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन के अगले दिन एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह और विराट कोहली कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपने हाथ आगे जरुर बढ़ाएंगे। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपलोड किये इस वीडियो में कहा कि विराट और मैं भी आने वाले दिनों में अपना योगदान देना चाहेंगे, जिसकी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर दी जाएँगी। आप भी हमारे साथ इस मुहीम का हिस्सा बने और याद रखिये इस समय हम एक दूसरे के साथ और अपने आप को सुरक्षित रखेंगे, धन्यवाद। विराट कोहली अब घर पहुँच गए है, तो आगामी आने वाले दिनों में वह अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए नजर आयेंगे।