विराट कोहली ने एलिमिनेटर मैच को लेकर अहम बातें कही हैआरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि टीम को आईपीएल (IPL) के फाइनल मैच तक पहुँचने के लिए जितने मुकाबले खेलने हैं, वे इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे केकेआर के खिलाफ मौजूद विकल्प को जीत में बदलते हुए अपनी योजनाओं को लागू करना चाहते हैं। फ़िलहाल ध्यान इधर ही है।स्टार स्पोर्ट्स के ट्विटर से पोस्ट एक वीडियो में एबी डीविलियर्स ने कहा कि आप सभी प्रकार की संभावनाओं के लिए तैयारी करते हैं और जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, क्वालीफायर और एलिमिनेटर केवल ऐसे शब्द हैं जो इन मैचों के लिए अधिक दबाव बनाने के लिए मौजूद हैं।आगे कोहली ने कहा कि जब आप क्रिकेट खेलते हैं, तो आप जीतते हैं या हारते हैं इसलिए जब आपको लगता है कि आपके पास दो विकल्प हैं (जीत या हार), तो वह मानसिकता संभवतः नकारात्मकता में बदल सकती है। हमारा ध्यान मैदान पर जाकर योजनाओं पर अमल करने और गेम जीतने पर है। जब आपका एकमात्र विकल्प जीत रहा है और हारना कोई विकल्प नहीं है, तो आपका प्रदर्शन दूसरे स्तर पर पहुंच जाता है और मुझे लगता है कि हमारी टीम हमारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए सही जगह पर है। Star Sports@StarSportsIndia"If you believe that winning is your only option, then your performance gets elevated." - @imVkohliHear from #RCB's skipper & @ABdeVilliers17 on how the team's prepping for the Eliminator on #InsideRCB.Today, 8:30 AM & 12 PM | Star Sports 1/1HD/2HD8:00 AM · Oct 11, 20211848198"If you believe that winning is your only option, then your performance gets elevated." - @imVkohliHear from #RCB's skipper & @ABdeVilliers17 on how the team's prepping for the Eliminator on #InsideRCB.Today, 8:30 AM & 12 PM | Star Sports 1/1HD/2HD https://t.co/ZhgxvRKde0एबी डीविलियर्स ने कहा कि जब सब कुछ लाइन पर होता है तो तीव्रता बढ़ जाती है। हमने आईपीएल शुरू होने से लेकर मेहनत काफी की है। कौशल को लेकर एबी डीविलियर्स ने कहा कि यह वैसा ही रहेगा और गेम प्लान भी ज्यादा नहीं बदलेगा। जिस तरह का क्रिकेट खेलने की कोशिश हम कर रहे हैं। वह ज्यादा नहीं बदलेगा। गौरतलब है कि आरसीबी और केकेआर ग्रुप चरण में तीसरे और चौथे नम्बर की टीमें हैं और एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। दोनों ही टीमों के पास इस मैच में खोने को काफी कुछ है। इसमें जीत दर्ज करने के बाद किसी एक टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में खेलना है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर मैच में हराते हुए फाइनल में जगह हासिल कर ली है।