आरसीबी (RCB) की टीम को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 34 रनों के अंतर से पराजित करते हुए बेहतर खेल दिखाया। हार के बाद विराट कोहली (Virat kohli) ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। इसके अलावा कोहली ने यह भी कहा कि हमें कुछ चीजों में सुधार की आवश्यकता है।
विराट कोहली ने कहा कि पंजाब ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पांच ओवर के बाद हमने चीजों को वापस खींचा। जब उनका स्कोर 5 विकेट पर 116 रन था, तो हमें 160 रन का लक्ष्य मिलना चाहिए था। अंत में हमने 25 रन भी दिए। हम बल्लेबाज के बारे में ज्यादा सोचते हुए अपनी योजनाओं से दूर चले गए। कई खराब गेंद बाउंड्री से बाहर गई।
आरसीबी के कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजों के रूप में हम अलग-अलग चीजों की कोशिश कर सकते थे। लाइन में हिट करना मुश्किल था। यह एक साझेदारी पाने की कोशिश करने और 110 से अधिक की स्ट्राइक रेट के बारे में था। हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में ऐसा करने में सक्षम नहीं थे। बस हमें आगे बढ़ने के लिए कुछ छोटी-छोटी बातों को एड्रेस करने की आवश्यकता है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ हमें सुधार करना है।
विराट कोहली का टीम के लिए बयान
कोहली ने कहा कि टीम इस तरह बनी हुई है कि रजत पाटीदार को हम तीन नम्बर पर खेलने की आजादी देते हैं। यह योजना के अनुरूप और हमारी बल्लेबाजी लाइन अप के लिए संतुलित है। रजत एक क्वालिटी खिलाड़ी है, आज की रात उनकी नहीं थी। हमने 25 रन भी अंत में दिए। वहां एक विकेट और हम ले सकते थे। हम अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके। हर्षल और जेमिसन ने अंत में कुछ हिट लगाए अन्यथा हार का अंतर बड़ा भी हो सकता था।
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के नए खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट झटके। उन्होंने 19 रन देकर ये तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 17 गेंद में 25 रन बनाए। आरसीबी की हार के लिए बरार का प्रदर्शन भी जिम्मेदार है।