आरसीबी के IPL 2021 से बाहर होने पर विराट कोहली की बहन ने लिखा भावुक नोट

आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी बहन भावना
आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी बहन भावना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सोमवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मैच में सफर खत्‍म हो गया। आरसीबी को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों दो गेंदें शेष रहते 4 विकेट से शिकस्‍त मिली।

शारजाह में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश कर लिया है, जहां वो पहले क्‍वालीफायर में हारी दिल्‍ली कैपिटल्‍स से बुधवार को भिड़ेगी।

आरसीबी के बाहर होने के बाद विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक भावुक पोस्‍ट लिखा है। यूएई चरण के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि कप्‍तान के रूप में आरसीबी का उनका यह आखिरी सीजन है।

केकेआर के खिलाफ कोहली का बतौर आरसीबी कप्‍तान आखिरी मुकाबला रहा। विराट कोहली की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए भावना ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'तुमने कप्‍तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया। भले ही कितनी भी कड़ी स्थिति हो, तुमने हमेशा अपने कंधे ऊंचे रखे। तुम आज और हमेशा शानदार कप्‍तान रहोगे, यह नाम आरसीबी की कप्‍तानी के पर्याय रहेगा। हमेशा इज्‍जत और सम्‍मान के हकदार। आप पर गर्व है भाई।'

विराट कोहली ने स्‍पष्‍ट किया कि वह आगे भी आईपीएल में आरसीबी के लिए ही खेलते रहेंगे। वह किसी भी हाल में फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं।

कोहली के बाद कौन होगा आरसीबी का कप्‍तान?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम प्रबंधन को फ्रेंचाइजी का अगला कप्‍तान चुनने की बड़ी चुनौती का सामना करना है। रिपोर्ट्स हैं कि केएल राहुल मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्‍स से अलग होंगे। तो केएल राहुल निकट भविष्‍य में आरसीबी की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

अगर मौजूदा आरसीबी स्‍क्‍वाड की बात करें तो ग्‍लेन मैक्‍सवेल और एबी डीविलियर्स के पास टीम का नेतृत्‍व करने का अनुभव है। मैक्‍सवेल ने पहले पंजाब की कप्‍तानी की है जबकि डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्‍व किया है। देवदत्‍त पडिक्‍कल को भी लंबे समय का विकल्‍प माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्‍तानी कौन करेगा।

Quick Links