श्रीलंका के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने आईपीएल (IPL) में आरसीबी टीम (RCB) का साथ छोड़ दिया है। अब वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ेंगे। हसरंगा ने आरसीबी टीम छोड़ने से पहले एक भावुक संदेश दिया है।
वनिंदू हसरंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और आरसीबी के इस सीजन टाइटल जीतने की उम्मीद जताई। उन्होंने लिखा,
मैं आरसीबी टीम का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं और चाहता हूं कि मेरी टीम प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन करे। उम्मीद है कि हम इस साल टाइटल जीतेंगे। मेरा अनुभव आरसीबी में काफी शानदार रहा। हम यहां पर काफी भाईचारे और दोस्ताना माहौल में रहते हैं। इस मौके के लिए मैं दिल से फ्रेंचाइजी का आभार प्रकट करता हूं।
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ के लिए वनिंदू हसरंगा को साइन किया था। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा के नाम वापस लेने के बाद हसरंगा को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था। वनिंदू हसरंगा एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त भूमिका निभाई थी और इसी वजह से आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
हालांकि हसरंगा का परफॉर्मेंस आईपीएल में वैसा नहीं रहा जिसके लिए उन्हें लाया गया था। उन्होंने कुल मिलाकर टीम की तरफ से दो मुकाबले खेले और इस दौरान एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए।
आरसीबी की अगर बात करें तो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और आज एलिमिनेटर मुकाबले में उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ होगा। टीम इस मुकाबले को जीतकर टाइटल की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाना चाहेगी।