रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) दल ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के इवेंट 'Clashathon' में हिस्सा लिया, जिसमें पूल में वॉलीबॉल खेला गया। आरसीबी ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरसीबी के सदस्य इस खेल का आनंद उठाते हुए दिखे। टीम बांडिंग के लिए यह खेल आयोजित कराया गया था।
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'टीम आरसीबी, जिसमें क्रिकेटर्स, सपोर्ट स्टाफ, इंटर्नस और प्रबंधन शामिल है। क्लेशाथॉन इवेंट के लिए 8 टीमों में विभाजित किया गया, जिसकी शुरूआत पूल वॉलीबॉल से हुई।'
आरसीबी के सभी बड़े नाम जैसे एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल क्लिप में इस खेल का आनंद उठाते हुए नजर आए। एंकर इस वीडियो में कहते हुए पाया गया, 'आरसीबी में प्रतिस्पर्धा की भावना गंभीरता से ली जाती है, चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्लेशाथॉन इंट्रा-आरसीबी प्रतियोगिता है, जहां हमारे पूरे ग्रुप की आठ टीमें बटी हुई हैं और प्रत्येक टीम में सात सदस्य हैं। यहां चार इवेंट्स होंगे और जो टीम ये सभी इवेंट्स जीतेगी व सबसे ज्यादा प्वाइंट्स सुरक्षित करेगी, उसे बड़ा हैंपर मिलेगा।'
पता हो कि आईपीएल 2021 की अंक तालिका में आरसीबी इस समय तीसरे स्थान पर काबिज है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने 11 में से सात मुकाबले जीते हैं। आरसीबी ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी।
आरसीबी ने आसानी से रॉयल्स को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को आसानी से मात दी। पहले गेंदबाजी करके आरसीबी ने रॉयल्स को 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन के स्कोर पर रोका। हर्षल पटेल ने तीन जबकि शाहबाज अहमद ने दो विकेट लिए।
इसके बाद आरसीबी ने 17 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद अर्धशतक जमाया। एस भरत ने 44 रन का योगदान दिया था।
आरसीबी की जीत के बाद कप्तान कोहली ने कहा था, 'हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं क्योंकि हम निडर होकर खेल रहे हैं और उन पलों में विश्वास नहीं खो रहे हैं, जहां मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। कुछ चीजें अच्छी हुई, जैसे कि बीच के ओवरों में गेंदबाजी। अगर आप विकेट लेते हैं तो खेल बदल सकते हैं। और बल्लेबाजी भी, हमने कुछ शानदार शुरूआत हासिल की।'
आरसीबी का अगला मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स से शारजाह में होगा।