IPL 2021 - के एल राहुल ने पंजाब किंग्स टीम में एक बड़े सुधार की जरूरत बताई

के एल राहुल अपील करते हुए (Photo Credit - IPLT20)
के एल राहुल अपील करते हुए (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम में एक बड़े सुधार की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करके उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। के एल राहुल ने कहा है कि पंजाब किंग्स को दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करना सीखना होगा और तभी वो आगे का सफर तय कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स ने दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर के 67 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान केएल राहुल ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।

पंजाब किंग्स को दबाव में बेहतर खेल दिखाना होगा - के एल राहुल

के एल राहुल ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी। मैच के बाद उन्होंने कहा,

अक्सर हम लोग काफी सारा दबाव अपने ऊपर ले लेते हैं। सबको पता है कि हम इससे कहीं ज्यादा बेहतर टीम हैं लेकिन हम अपने ऊपर दबाव ले लेते हैं और उससे टीम को नुकसान होता है। हर मैच में हमने आखिर तक मुकाबला किया है। अगर हम प्रेशर को अच्छी तरह से हैंडल करना सीख लें तो फिर टॉप टीमों में शुमार हो जाएंगे।

पंजाब किंग्स टीम की अगर बात करें तो कई मैचों में उन्हें आखिर में जाकर हार मिली है। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें टीम आसानी के साथ जीत रही थी लेकिन आखिर में आकर दबाव में वो बिखर गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर पंजाब ने वो सारे मैच जीते होते तो आज प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर होते।

Quick Links