IPL 2021 - दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आखिरी गेंद पर मात देने के बाद ऐसा था आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का माहौल

दिल्‍ली को मात देने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का ऐसा था माहौल
दिल्‍ली को मात देने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का ऐसा था माहौल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के रोमांचक 56वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को आखिरी गेंद पर मात दी। आरसीबी को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी, जब केएस भरत (KS Bharat) ने आवेश खान (Avesh Khan) की फुलटॉस गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का जमाकर जीत हासिल की।

आरसीबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम की झलकियां दिखाई। वीडियो में दिखा कि केएस भरत ने कप्‍तान विराट कोहली से कहा कि उन्‍होंने छक्‍का जमाने का लक्ष्‍य बना रखा था।

भरत ने कोहली से कहा, 'फुल बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने का इंतजार कर रहा था। मुझे लगा कि वह काफी ऊंची रहकर बाउंड्री पार चली जाएगी।' भरत ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की भी तारीफ की, जिन्‍होंने उन पर भरोसा जताते हुए आखिरी तीन गेंदें खेलने दी।

52 गेदों में नाबाद 78 रन बनाने वाले भरत ने कहा, 'मुझे वो तीन गेंदें खेलने की अनुमति दी और वो भरोसा मेरे लिए काफी मायने रखता है। आरसीबी कैंप में हम इन कड़े परिदृश्‍यों का अभ्‍यास करते हैं, जहां सभी आकर मैच जिता सकते हैं। ऐसा ही आज हुआ और मैं इसका आभारी हूं। मैंने 50 गेंदें खेली तो टीम को मुझसे मैच खत्‍म करने की उम्‍मीद थी। मैं अपने प्‍लान पर डटा रहा।'

youtube-cover

इस जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर रहा। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्‍थान पर रही।

माइक हेसन ने बताया कि आखिरी गेंद से पहले क्‍या था आरसीबी खेमे का माहौल

भरत के अलावा मैक्‍सवेल ने भी नाबाद 51 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज आखिरी समय में थके हुए नजर आए तो उन्‍होंने फैसला किया कि केएस भरत आखिरी कुछ गेंदों का सामना करें।

आरसीबी के कोच ने बताया, 'मैक्‍सवेल काफी थक गए थे और कुछ असहज भी थे। केएस में काफी ऊर्जा थी, तो यह अच्‍छा फैसला था कि पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने दो रन लिए। मैक्‍सवेल ने भरत से चौका जमाकर मैच को सुपर ओवर में ले जाने के लिए कहा था। निश्चित ही भरत ने सोचा होगा कि वह और बेहतर कर सकते हैं।'

माइक हेसन ने बताया कि आवेश खान की गेंद पर भरत ने छक्‍का जमाया तो आरसीबी खेमे का रिएक्‍शन कैसा था। उन्‍होंने कहा, 'हम सभी अपनी कुर्सी के किनारे पर बैठे थे। हमें भरोसा नहीं था कि उसने कितना अच्‍छा शॉट खेला है, लेकिन बहुत खुश हुए। वो शानदार पल था।'

आरसीबी की टीम अब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 11 अक्‍टूबर को शारजाह में ऐलिमिनेटर मैच खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now