#3 ओडियन स्मिथ
25 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और इसका नमूना हम सब पहले ही देख चुके हैं जब वेस्टइंडीज टीम फरवरी में भारत के दौरे पर आई थी। स्मिथ अपने टी20 करियर में अब तक 10 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें 155.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 53 रन बना चुके हैं, वहीं 7 विकेट इनके नाम हैं।
#4 नाथन एलिस
नाथन एलिस वही तेज गेंदबाज हैं जिन्होनें पिछले साल अपने टी20 डेब्यू में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था। इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत इनको पिछले साल भी पंजाब ने खरीदा था, और इस सीजन में भी एलिस पंजाब टीम में मुख्य गेंदबाज के तौर पर शामिल किये गए हैं। अपने 3 मैचों के छोटे से आईपीएल करियर में एलिस सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2022 में टीम को एलिस से और बेहतर करने की उम्मीदें जरूर रहेंगी।