डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला काफी बड़ा था। उनके सामने अपने आपको साबित करने की चुनौती थी और उन्होंने ऐसा किया भी। वॉर्नर ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मैच के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ सेल्फी भी ली।
डेविड वॉर्नर को ही हटाकर पिछले सीजन केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था। शायद यही वजह है कि वॉर्नर ने सनराइजर्स के खिलाफ मैच के बाद केन विलियमसन के साथ सेल्फी ली। उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया और इसके कैप्शन में एक खूबसूरत बात लिखी। उन्होंने केन विलियमसन के लिए लिखा "मैंने आपको काफी मिस किया।'
राशिद खान ने डेविड वॉर्नर की सेल्फी पर किया कमेंट
डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट पर सनराइजर्स हैदराबाद के एक और पूर्व खिलाड़ी राशिद खान ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट किया "मैं भी विलियमसन को काफी मिस कर रहा हूं।"
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर के लिए ये मुकाबला काफी बड़ा था। वो पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरे थे। वॉर्नर कई सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का टाइटल भी जिताया। हालांकि पिछले सीजन जब टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तब ना केवल वॉर्नर को कप्तानी से हटाया गया, बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया।
यही वजह है कि जब दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ तो डेविड वॉर्नर शायद ये ठानकर आए थे कि वो इस मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलेंगे। वॉर्नर ने ऐसा ही किया और नाबाद 92 रन बनाए। वो शायद सनराइजर्स टीम में अपने साथ हुई ज्यादती का बदला लेना चाहते थे।