गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम प्लेऑफ से केवल एक कदम दूर खड़ी है, लेकिन उसने जगह पक्की करने का लगातार दूसरा मौका गंवा दिया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को पंजाब (Punjab Kings) के बाद शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों करीबी मुकाबले में 5 रन से शिकस्त मिली।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 177/6 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस 172/5 का स्कोर बना सकी।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली शिकस्त के बाद अपने बल्लेबाजों पर भड़ास निकाली है। गुजरात को आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी। मुंबई के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने गजब का प्रदर्शन करते हुए केवल 3 रन खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'किसी भी दिन हम आखिरी ओवर में 9 रन बना सकते हैं। मेरे ख्याल से बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। दो बल्लेबाज रन आउट हुए, उससे भी हमें नुकसान हुआ। टी20 में आप लगातार मैच नहीं हार सकते हैं।'
गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आगे कहा, 'हम किसी पर दोष नहीं डालेंगे क्योंकि पहले इस तरह के मैच जीते हैं। हमने कुछ गलतियां की और उसका खामियाजा भुगता। हमने अपनी पारी के 19.2 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली। एक या दो शॉट फर्क कर देते। हमें आखिरी ओवर तक मैच नहीं ले जाना चाहिए था।'
हार्दिक पांड्या ने साथ ही कहा, 'हमारे गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने शानदार काम किया। हमारे गेंदबाज मुंबई को 170 रन पर रोकने में कामयाब हो गए, जो लग रहा था कि 200 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।'
बता दें कि गुजरात टाइटंस की 11 मैचों में यह तीसरी हार रही। वह 8 जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अब भी शीर्ष पर काबिज है। मुंबई इंडियंस की यह दूसरी जीत रही और वह आखिरी स्थान पर है।