सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद केन विलियमसन ने बताया कि कहां हुई चूक

केन विलियमसन ने उम्‍मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी
केन विलियमसन ने उम्‍मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को गुरुवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के हाथों 21 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 207/3 का स्‍कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद 186/8 का स्‍कोर बना सकी।

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। विलियमसन ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से दिल्‍ली ने 10 ओवर तक शानदार स्‍कोर बना दिया था। यह छोटा मैदान है और थोड़ी ओस भी थी। अगर हम विकेट अपने हाथ में रखते तो शायद हम भी मैच जीत सकते थे।'

केन विलियमसन ने कहा, 'डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्‍लेबाजी की। दोनों ने हमारी टीम पर दबाव बनाए रखा। यह पारियां दिल्‍ली के लिए मैच विजयी साबित हुई। हम पहले हाफ में दबाव में थे, जिससे दिल्‍ली को विशाल स्‍कोर बनाने में मदद मिली।'

मैच में उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद डाली। उन्‍होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। उमरान मलिक के गेंदबाजी स्‍पेल के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, 'यहां सीखने का शानदार मौका है। आप कुछ सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं, जहां बहुत चीजें सीख सकते हैं। उमरान अच्‍छी खोज है और उसने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया है।'

विलियमसन ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगे आने वाले मुकाबलों में किस तरह खेलेगी। उन्‍होंने कहा, 'हमारे कुछ मैच बचे हैं। कुछ अच्‍छी क्रिकेट खेली जानी बाकी है। अगर हम एकजुट होकर खेलेंगे तो चीजें बहुत जल्‍दी बदलेंगी।'

विलियमसन ने अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'आप हमेशा ज्‍यादा रन बनाना चाहते हैं। मैं कड़ी मेहनत करके टीम के लिए ऐसी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं धैर्य बरतकर अपने खेल के प्रति समर्पित हूं। प्रत्‍येक टीम मजबूत है। यह महत्‍वपूर्ण है कि आप किन चीजों के लिए समर्पित हैं और टीम को आगे ले जाने में योगदान देने की कोशिश करना चाहते हैं।'

Quick Links