मुंबई इंडियंस की IPL 2022 में लगातार तीसरी हार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड अर्धशतक

KKR vs MI, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs MI, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को पुणे में 5 विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी हार है। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने सिर्फ 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टिम साउदी एवं शिवम मावी की जगह पैट कमिंस एवं रसिख सलाम को शामिल किया गया। मुंबई इंडियंस की टीम में अनमोलप्रीत सिंह और टिम डेविड की जगह सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब हुई और तीसरे ओवर में 6 के स्कोर पर रोहित शर्मा (12 गेंद 3) बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। यहाँ से पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने इशान किशन के साथ टीम को संभाला और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 35/1 था, लेकिन आठवें ओवर में 45 के स्कोर पर ब्रेविस 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

11वें ओवर में 55 के स्कोर पर ईशान किशन भी 21 गेंदों में 14 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 52 रन बनाकर वह आखिरी ओवर में 138 के स्कोर पर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं किरोन पोलार्ड ने 5 गेंदों में 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचा दिया। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने दो और वरुण चक्रवर्ती एवं उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया।

KKR vs MI, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs MI, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 35/2 था। अजिंक्य रहाणे 7 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाला हुआ था, लेकिन 10वें ओवर में 67 के स्कोर पर सैम बिलिंग्स (17) और 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर नितीश राणा (8) आउट हो गए। 13वें ओवर में वेंकटेश ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

14वें ओवर में 101 के स्कोर पर आंद्रे रसेल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर को बड़ा झटका लगा। यहाँ से पैट कमिंस ने एक ऐसी पारी खेली जिसने मुंबई इंडियंस को हिलाकर रख दिया। कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल में सबसे तेज़ 50 का केएल राहुल का रिकॉर्ड बराबर किया। कमिंस ने 15 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाये और वेंकटेश अय्यर (41 गेंद 50*) के साथ मिलकर टीम को 24 गेंद शेष रहते धमाकेदार जीत दिला दी।

IPL 2022 Schedule

Quick Links