KKR के प्लेऑफ की उम्मीदें कायम, एकतरफा हार से SRH को लगा बड़ा झटका

KKR vs SRH, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs SRH, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) को 54 रनों से हराया और प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। पुणे में पहले खेलते हुए KKR ने 20 ओवर में 177/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में SRH की टीम 20 ओवर में 123/8 का स्कोर ही बना सकी। आंद्रे रसेल (49* एवं 3/22) ने मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग में पैट कमिंस एवं शेल्डन जैक्सन की जगह उमेश यादव और सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया। SRH की टीम में तीन बदलाव हुए और जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी की जगह वॉशिंगटन सुंदर, टी.नटराजन और मार्को जानसेन की वापसी हुई।

केकेआर को शुरुआत में ही एक झटका लगा और वेंकटेश अय्यर सिर्फ 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (24 गेंद 28) और नितीश राणा (16 गेंद 26) ने 48 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन आठवें ओवर में उमरान मलिक ने दोनों को पवेलियन की राह दिखाई। 10वें ओवर में 83 के स्कोर पर उमरान ने श्रेयस अय्यर (15) को भी चलता किया। इसके बाद 12वें ओवर में 94 के स्कोर पर रिंकू सिंह (5) भी आउट हो गए।

यहाँ से आंद्रे रसेल ने सैम बिलिंग्स (29 गेंद 34) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और 18वें ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचाया। 19वें ओवर में 157 के स्कोर पर बिलिंग्स आउट हुए, लेकिन आंद्रे रसेल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को 175 के पार पहुंचाया। रसेल ने 28 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार, टी.नटराजन और मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट लिया।

KKR vs SRH, IPL 2022 (Photo - IPL)
KKR vs SRH, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को छठे ओवर में पहला झटका लगा और 30 के स्कोर पर केन विलियमसन (17 गेंद 9) एक बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए। नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (9) भी आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 72 के स्कोर पर वह और 13वें ओवर में 76 के स्कोर पर निकोलस पूरन (2) भी चलते बने। एडेन मार्करम (25 गेंद 32) ने उम्मीद जगाई, लेकिन 15वें ओवर में 99 के स्कोर पर उनके आउट होने से सनराइजर्स की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।

15 ओवर में 100 का आंकड़ा छूने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को छठा झटका 18वें ओवर में लगा और 107 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर (4) भी आउट हो गए। उसी ओवर में 113 के स्कोर पर मार्को जानसेन (1) भी आउट हुए। 19वें ओवर में 113 के स्कोर पर शशांक सिंह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार 6 और उमरान मलिक 3 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से रसेल के अलावा टिम साउदी ने दो और उमेश यादव, सुनील नारेन एवं वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links