मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद मयंक अग्रवाल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मयंक ने लगाया सीजन का पहला अर्धशतक (Photo Credit: IPL)
मयंक ने लगाया सीजन का पहला अर्धशतक (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने तीसरी जीत हासिल कर ली है। बीती रात उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा,

यह अच्छी रात थी और टीम की जीत में भूमिका निभाकर मैं काफी खुश हूं। हमारे लिए दो प्वाइंट सबसे अहम थे। इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव रहे और यह बिल्कुल भी आसान मुकाबला नहीं था। जब मैच 50-50 था तब हमने अहम लम्हों को जीता और यह हमारी ओर आया। हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम आक्रामक और हार्ड क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

"तिलक और ब्रेविस की बल्लेबाजी के कारण बदलना पड़ा था प्लान"- मयंक

शुरुआत में ही रोहित शर्मा और इशान किशन के विकेट गंवाने के बाद मुंबई मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन युवा डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने अपनी टीम की शानदार वापसी कराई थी। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की थी। इस पर मयंक ने कहा,

ब्रेविस ने जिस तरह राहुल पर आक्रमण किया उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। जब तिलक और ब्रेविस बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें अपना प्लान बदलना पड़ा था। हमने मुख्य गेंदबाजों को लाकर विकेट निकालने की कोशिश की थी। सौभाग्य से यह रन आउट के जरिए हुआ और हमारे मुख्य गेंदबाजों को भी विकेट मिला। तीन जीत हासिल करना शानदार है। हम काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। यदि हम यह करना जारी रखें और 5-10 प्रतिशत सुधार करते रहें तो हम स्पेशल चीजें कर पाएंगे।

Quick Links