IPL 2022 की नीलामी में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा था और इसके साथ ही उनकी पहली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ उनका सफर समाप्त हो गया था। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने आर्चर को एक फेयरवेल मैसेज भेजा था। तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मैसेज को शेयर किया है।
आर्चर को भेजे गए फेयरवेल मैसेज में लिखा गया था कि जब भी जिंदगी में कोई नई शुरुआत होती है तो हमें कठिन लम्हों से गुजरना पड़ता है और यही कारण था कि IPL की नई साइकिल में रॉयल्स परिवार भी कठिन लम्हों से गुजरा है जिसमें हमने अपने कई करीबियों को फेयरवेल दिया है। रॉयल्स ने आर्चर की तारीफ करते हुए लिखा,
आपके पहले IPL परिवार के नाते हम हमेशा आपको अपनी यादों में रखेंगे। हम आपको बताना चाहते हैं कि आपका नाम हमेशा हमारे इतिहास में दर्ज रहेगा और उम्मीद करते हैं आपकी तरफ से भी ऐसा ही होगा। हम आप के टैलेंट को मिस करेंगे, लेकिन उससे ज्यादा हम आप को मिस करने वाले हैं।
2018 में IPL डेब्यू करने वाले आर्चर ने राजस्थान के लिए खेले 35 मैचों में 21.33 की औसत के साथ 46 विकेट लिए हैं। इस दौरान आर्चर की इकॉनमी 7.13 की रही है। 157.26 की दमदार स्ट्राइक-रेट के साथ आर्चर ने 195 रन भी बनाए हैं।
2022 सीजन से बाहर होने के बावजूद आर्चर के लिए लगी बड़ी बोली
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर पहले ही IPL 2022 से बाहर हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद मुंबई ने उन्हें खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकाई है। आर्चर के लिए कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर हुई थी, लेकिन मुंबई ने आठ करोड रुपए की कीमत लगाते हुए आर्चर को अपने साथ जोड़ लिया है।
आर्चर अगले सीजन से मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे और जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगा।