रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने कहा है कि विराट कोहली को अगले साल एक बार फिर से आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अश्विन के मुताबिक फाफ डू प्लेसी की उम्र ज्यादा हो चुकी है और ऐसे में कप्तान के तौर पर विराट कोहली की वापसी हो सकती है।
विराट कोहली पिछले कई सीजन से आरसीबी के कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे। शायद यही वजह है कि उन्होंने पिछले सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। पिछले कुछ सालों से विराट कोहली का वर्कलोड काफी ज्यादा रहा है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। डू प्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन से वो आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम उम्मीद करेगी कि इस आईपीएल सीजन उनके नेतृत्व में पहली बार टाइटल अपने नाम करे।
वहीं अश्विन ने कहा है कि विराट कोहली की अगले साल से कप्तान के तौर पर एक बार फिर वापसी हो सकती है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "फाफ डू प्लेसी अपने आईपीएल करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। शायद दो-तीन साल वो और खेलें। आरसीबी ने उनको कप्तान बनाकर अच्छा फैसला लिया। उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने खुद कहा कि उनकी कप्तानी में एम एस धोनी की थोड़ी झलक मिल सकती है।"
विराट कोहली कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं - अश्विन
अश्विन ने आगे कहा "पिछले कुछ सालों से कप्तान के तौर पर विराट कोहली के ऊपर काफी दबाव था। इस साल वो ब्रेक लेंगे और मेरा ये मानना है कि अगले साल से एक बार फिर उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।"