केन विलियमसन को आउट दिए जाने के बाद थर्ड अंपायर को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, ट्विटर पर आईं तीखी प्रतिक्रियाएं 

थर्ड अंपायर पर उतारा लोगों ने अपना गुस्सा
थर्ड अंपायर पर उतारा लोगों ने अपना गुस्सा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने शुरुआत में ही कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का विकेट गंवा दिया था। विलियमसन को कैच आउट दिया गया था, लेकिन इस कैच पर विवाद की स्थिति बन गई।

प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विलियमसन के बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास गई थी, लेकिन वह इसे अपने दस्तानों में समा नहीं पाए थे। सैमसन के दस्तानों से उछलने के बाद गेंद को पहली स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल ने लपका था। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद विलियमसन को आउट दिया था, लेकिन फैंस इस फैसले से नाखुश दिखे। अधिकतर लोगों का मानना है कि पडिक्कल के हाथ में जाने से पहले गेंद टप्पा खा चुकी थी।

इस फैसले को लेकर फैंस ने ट्विटर पर खूब तगड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइए डालते हैं ट्विटर पर आई कुछ तगड़ी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर।

Baffling that Kane Williamson was given out. The ball clearly bounced in front of Padikkal. He didn't have his fingers underneath the ball.#SRHvRR | #IPL2022 https://t.co/UrLio8MO3d

(बुरा लग रहा है कि केन विलियमसन को आउट दिया गया। साफ तौर पर गेंद पडिक्कल से पहले ग्राउंड को टच हुई थी। गेंद के नीचे उनकी कोई अंगुली नहीं है।)

Kane Williamson was not out you stupid idiot third umpire Are you blind or got paid for it #SRHvsRR https://t.co/l2gMTtUti9

(केन विलियमसन आउट नहीं थे मूर्ख थर्ड अंपायर। क्या तुम अंधे हो या इसके लिए तुम्हें पैसे मिलते हैं?)

How this is OUT ?Horrible decision by Umpire K Ananthapadmanabhan.Another umpiring blunder in #IPL .#IPL2022 #Williamson #SunrisersHyderabad #SRH #SRHvRR #Pune #SanjuSamson https://t.co/5dlxq38fCO
100% not out! Kane Williamson would have walked otherwise! Utter rubbish! #IPL twitter.com/CricCrazyJohns…
If you ever feel sad about your day, just think about Kane Williamson who was given out on this drop catch. umpires doing their work with 3D glasses https://t.co/x1IaOMBd5a
#SRHvRR Kane Williamson catch seemed to be not out and the ball clearly bounced before taken!!! Poor decision from third umpire and he was so quick to give out!!! Shocking!!!

(केन विलियमसन का कैच नॉट आउट लग रहा है और निश्चित तौर पर गेंद जमीन से टकराई है। थर्ड अंपायर द्वारा दिया गया खराब निर्णय और उन्होंने काफी जल्दी अपना निर्णय दिया। शॉकिंग।)

Kane Williamson was not out you stupid idiot third umpire Are you blind or got paid for it #SRHvsRR https://t.co/MUHz29yLxq
What kind of robbery is this? Williamson ROBBED 🤡#SRHvsRR https://t.co/6Bbtqow2QM
Kya phook ke baitha hai idiot third umpire🙄 Kane Williamson was clearly not out #IPL #SRHvRR https://t.co/ACE6j8pBwT

(क्या फूंक के बैठा है मूर्ख थर्ड अंपायर। केन विलियमसन निश्चित तौर पर नॉट आउट थे।)

बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई हैदराबाद की बल्लेबाजी

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 37 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लगातार विकेट गिरने के अलावा टीम के रन बनाने की गति भी काफी धीमी थी। पावरप्ले में टीम ने केवल 14 रन बनाए जो संयुक्त रूप से सबसे कम पावरप्ले स्कोर है। ऐडन मार्करम (57*) और वाशिंगटन सुंदर (14 गेंद 40 रन) ने कुछ हद तक संघर्ष दिखाया और अपनी टीम को 149/7 के स्कोर तक ले गए। राजस्थान ने 61 रनों से मैच अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment