विराट कोहली ने बताया कि जब जोस बटलर उनसे सलाह मांगने आए तो उन्होंने उनसे क्या कहा?

Nitesh
विराट कोहली इस सीजन फ्लॉप रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली इस सीजन फ्लॉप रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जोस बटलर (Jos Buttler) से जुड़े एक मजेदार वाकए का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद जब बटलर उनसे बात करने आए तो उन्होंने ऐसा क्या कहा कि दोनों ही हंसने लगे।

Ad

आईपीएल 2022 में जोस बटलर और विराट कोहली का परफॉर्मेंस बिल्कुल विपरीत रहा है। जोस बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम ऑरैंज कैप है। वो अभी तक 13 मैचों में 51.25 की शानदार औसत से 627 रन बना चुके हैं। इस दौरान वो 3 शतक भी जड़ चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 23.77 की औसत से 309 रन बनाए। इनमें से 73 रन तो उन्होंने आरसीबी के आखिरी लीग मैच में बनाए।

विराट कोहली ने जोस बटलर को कही मजेदार बात

विराट कोहली ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मैच के बाद जोस बटलर उनसे कुछ पूछने आए थे, जिस पर उन्होंने बटलर को याद दिलाया कि वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा "राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद जोस बटलर मेरे पास आए और कहा कि मुझे आपसे कुछ पूछना है। मैंने उनसे कहा कि आपके पास ऑरैंज कैप है और दूसरी तरफ मैं एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहा हूं। आपको मुझसे क्या पूछना है। इसके बाद हम दोनों ही हंसने लगे।"

आपको बता दें कि विराट कोहली इस आईपीएल सीजन तीन बार डक पर भी आउट हो गए। कोहली के मुताबिक उनके करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब वो इतनी बार डक पर आउट हुए हों। उन्होंने अब सबुकछ देख लिया है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications