यशस्वी जायसवाल की वजह से जोस बटलर इतनी बड़ी पारी खेल पाए, पूर्व सलामी बल्लेबाज का बयान

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit - IPLT20)
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी से जोस बटलर (Jos Buttler) का काम आसान कर दिया।

आरसीबी के खिलाफ मैच में जब राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी टार्गेट का पीछा करने के लिए उतरी तो यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 16 रन बना दिए। यही वजह रही कि बटलर के ऊपर से सारा दबाव हट गया और उन्होंने क्रीज पर टिककर लंबी पारी खेली।

यशस्वी जायसवाल ने जोस बटलर के लिए चीजें आसान कर दीं - सहवाग

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक यशस्वी जायसवाल के पहले ओवर में 16 रन बनाने की वजह से जोस बटलर के ऊपर से सारा दबाव हट गया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 16 रन बनाकर पूरा प्रेशर हटा दिया। उनके इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से बटलर के ऊपर से पूरा दबाव हट गया। यशस्वी जायसवाल की कैमियो पारी काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने बटलर के लिए चीजें आसान कर दीं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो पावरप्ले का फायदा उठाना जानते हैं। हालांकि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो बड़े स्कोर करने होंगे। उन्हें दिखाना होगा कि उनके पास रन बनाने की भूख है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 106 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता